CRIME : एटीएम मशीन में पैसा डालने के नाम पर करता था गबन, दोनों आरोपियों को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

CRIME Latest रायपुर

 

भूपेश टांडिया

 

 

रायपुर 18 मार्च 2021

 

 

भूषण गांधी ने थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुलाब नगर देवपुरी टिकरापारा रायपुर का निवासी है तथा वर्तमान में राइटर बिजनेस सर्विसेस प्रा. लि. में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। राइटर बिजनेस सर्विसेस प्रा. लि. एक कैश मैनेजमेंट कंपनी है जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा, भिलाई के करेंसी चेस्ट से मुकेश सिंह ठाकुर एवं धर्मेंद्र रात्रे जो की एटीएम ऑफिसर कार्यरत हैं, के द्वारा नगद कैश ले कर विभिन्न एटीएम में लोड करने का कार्य किया जाता है। दोनों एटीएम ऑफिसर मुकेश सिंह ठाकुर एवं धर्मेंद्र रात्रे द्वारा इसके अलावा भी किसी भी एटीएम मशीन के वाल्ट के लिए दो पासवर्ड की जरुरत पड़ती है, जिसका पासवर्ड सिर्फ मुकेश सिंह ठाकुर एवं धर्मेंद्र रात्रे के ही पास कोड की जानकारी है। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा लगातार बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम में रकम डाली जाती रही है। 2 मार्च को कंपनी के ऑडिटर हरजिंदर सिंह द्वारा आडिट में सुन्दर नगर रायपुर में स्थित एटीएम में कुल राशि 2,90,000/- (दो लाख नब्बे हजार रुपए) कम पाया गया। इसी तरह दोनों व्यक्तियों द्वारा लगातार रायपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के अलग – अलग एटीएम मशीनों में रकम डालने के नाम पर कुल 27,73,700/- रूपये का गबन कर अमानत में खयानत किया गया। जिस पर आरोपी मुकेश सिंह ठाकुर एवं धर्मेन्द्र रात्रे के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 118/21 धारा 406, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव एवं थाना प्रभारी डी.डी. नगर योगिता खापर्डे को आरोपियों की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना डी.डी.नगर की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी मुकेश सिंह ठाकुर एवं धर्मेन्द्र रात्रे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा रकम गबन करने की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी

Share
पढ़ें   एकनाथ शिंदे से जीता फ्लोर टेस्ट : एकनाथ शिंदे की सरकार को मिले 164 वोट, उद्धव को लगा एक और झटका