9 Apr 2025, Wed 3:09:17 PM
Breaking

BALRAMPUR BREAKING : नग्न अवस्था में एक महिला का खेत में शव बरामद, महिला छात्रावास कार्यालय सहायक के पद पर थी पदस्थ, जांच में जुटी फॉरेंसिक और पुलिस की टीम

घनश्याम सोनी 

बलरामपुर 19 मार्च 2021

 

 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बार फिर बड़ी दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहाँ नग्न अवस्था में महिला की लाश खेत से बरामद की गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

आपको बतादें कि यह पहली दफा नहीं है, जब इस प्रकार की क्रूर घटना जिले में सामने आयी हो, बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकीं हैं।

जिले में लगातार बढ़ी शर्मिंदा कर देने वाली घटनाएँ
बलरामपुर जिले में प्रदेश को शर्मिंदा कर देने वाली घटनायें लगातार सामने आ ही रहीं हैं। कभी शादी में शामिल होने गई युवती का अपहरण कर दुष्कर्म कर दिया गया, तो कभी महिला से छेड़छाड़ की घटना बलरामपुर जिले से सामने आ ही रही है।

शव का हुआ शिनाख्त

महिला के बरामद हुए शव को लेकर भी तरह-तरह की आशंका जतायी जा रही है, महिला की पहचान मोहनी बाई के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक मृत महिला छात्रावास कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ थीं। पूरा मामला कोरंधा थाना क्षेत्र का है।

फोरेंसिक टीम मौके पर

मृतिका के सिर में गंभीर चोट के भी निशान दिख रहे हैं। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिसकर्मी जांच में जुटी हुई है। पुलिस PM रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।

BJYM ने किया था हाल ही में प्रदर्शन

आपको बता दें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बढ़ते अपराधों के मामले को लेकर हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। ऐसे में बलरामपुर किस घटना के बाद लोगों में रोष है। वहीं बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : CM विष्णुदेव साय ने किया तीन एसडीएम कार्यालय और दो थाना कार्यालय का लोकार्पण

 

 

 

 

 

You Missed