25 May 2025, Sun 11:38:11 AM
Breaking

अपील वीडियो : बीजापुर हमले में लापता जवान के परिवार वालों की मार्मिक अपील, राजेश्वर राव की 5 साल की बेटी ने कहा – मेरे पापा को ले आओ, नक्सलियों की तरफ से जारी बयान – लापता जवान हमारे कब्जे में….

छत्तीसगढ़ के बीजपुर में हुए नक्सली हमले में जहां 22 जवान वीरगति को प्राप्त हुए वहीं 1 जवान लापता है । लापता जवान का नाम राजेश्वर सिंह है जो नक्सलियों के कब्जे में है । नक्सलियों ने आज बीजापुर एसपी को फ़ोन कर इसकी जानकारी दी कि राजेश्वर राव जो सीआरपीएफ के जवान है हमारे कब्जे है । लेकिन उनको सकुशल वापस छोड़ दिया जाएगा । आपको बताते चले कि लापता सीआरपीएफ के जवान कोबरा कमांडो राजेश्वर सिंह की 5 साल की बेटी श्रागवी ने देश और पीएम @narendramodi से भावनात्मक अनुरोध

की है और कहा की पापा को जल्दी घर भेज दो । आपको बताते चले कि राजेश्वर सिंह जम्मू के रहने वाले है ।

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में का बनेगा योगासन का वर्ल्ड रिकॉर्ड : दो हजार से अधिक योग साधकों ने सेतुबंध आसन का किया पूर्वाभ्यास

 

 

 

 

 

You Missed