झुक गए हजारों सिर उस शहादत में, जो शहीद हुआ माटी की हिफाजत में,शहीद की एक झलक पाने को आतुर रहे लोग, कलेक्टर, एसपी नपा अध्यक्ष ने पुष्प वर्षा कर शहीद को अंतिम विदाई दी

Latest

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 5 अप्रैल 2021

गमगीन माहौल के बीच गरियाबंद के शहीद जवान सुख सिंह फरस का पार्थिव शरीर गरियाबंद पहुंचा शहीद जवान अमर रहे और भारत माता की जय के नारों के साथ गरियाबंद के तिरंगा चौक में शहीद जवान को नगर के गणमान्य नागरिकों सहित
कलेक्टर निलेश छिरसागर एसपी भोजराम पटेल नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने श्रद्धांजलि दी।

 

 

 

इस अवसर पर लोगों की आंखें नम हो गई आपको बता दें कि बीजापुर नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों में से गरियाबंद के मोहदा गांव का सुख सिंह फरस मातृभूमि की सेवा करते शहीद हुआ। बताया जा रहा है कि वह नक्सलियों से 3 घंटे तक लड़ता रहा और अंततः सैकड़ों की संख्या नक्सलियों ने घेरकर हमारे जवानों पर कायराना हमला किया और हमारा जवान शहीद हो गए। खास बात यह है कि जवान के भाई ने भी शहादत पर दुख से ज्यादा गर्व होने की बात कही हैं।

गरियाबंद पहुंचने के पूर्व राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को लोगों ने श्रद्धांजलि दी वहीं पांडुका के प्रमुख चौक पर जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू के नेतृत्व में पांडुका के लोगों ने शहीद के शरीर पर पुष्प वर्षा की।

Share
पढ़ें   CG में मिले कोरोना के 6 मरीज : जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भेजा गया, घर में रहने दी स्वास्थ्य विभाग ने सलाह, पढ़ें कहां से मिले मरीज?