छत्तीसगढ़ में क्या होगा लॉकडाउन? : CM भूपेश बघेल आज मंत्रियों के साथ करेंगे बड़ी बैठक, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच लॉकडाउन को लेकर चर्चा, बड़ा निर्णय ले सकती है सरकार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े काफी डराने वाले आ रहे हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे से सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल रूप से बड़ी बैठक करने वाले हैं । इस बैठक में कोरोना के नियंत्रण पर लगाम कैसे लगाया जाए और क्या राज्य में लाख डाउन किया जाए इस पर चर्चा होने वाली है । आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में काफी डराने वाले आंकड़े कोरोना के आ रहे हैं । ऐसे में इस बढ़ते आंकड़े को कैसे रोका जाए, इसको लेकर आज मंत्रिमंडल चर्चा करने वाली है ।

 

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने निर्देश दिया जा सकता है । सरकार पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे सकती जो कोरोना के गाइलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं । इस बड़ी बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं । आपको बता दें की कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने भी राज्य में पूर्ण लॉक डाउन करने की मांग छत्तीसगढ़ शासन से की है ।

राज्य के सीएम लगातार यह कहते आये है कि लॉकडाउन कोरोना की चैन तोड़ने कोई सशक्त माध्यम नहीं है । हालांकि सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को अपने हिसाब से फैसले लेने के अधिकार दिए है । अब ऐसे में आज कैबिनेट क्या निर्णय लेती है देखना महत्वपूर्ण होगा ।

Share
पढ़ें   BJP के बड़े नेताओं की आज नई दिल्ली में बैठक : विष्णुदेव साय, पवन साय के साथ डॉ. रमन सिंह की केंद्रीय संगठन से आज बड़ी बैठक, BJP में बड़े परिवर्तन के आसार