संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने CM राहत कोष में दिया अपने एक माह का वेतन, शकुंतला की अपील :”कोरोना काल में लोगों की मदद के लिये सभी सहयोग देवें”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अप्रैल 2021

कसडोल की विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है । दरअसल कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ-साथ विधायकों के साथ भी लंबी चर्चा की और कोरोना काल से निपटने के लिए विधायकों के साथ संसदीय सचिव, मंत्रियों से भी उनका एक-एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में देने की अपील की थी । उसके बाद आज कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने बिना विलंब के अपने 1 माह का वेतन 1,20,000 मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है । आपको बताते चलें कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, सभी विधायकों के साथ सभी मेयर भी अपना एक-एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने वाले हैं । संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में सभी अपने – अपने तरीके से सहयोग करें और जल्द ही छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश को कोरोना से मुक्त करें ।

 

 

 

शकुंतला साहू ने कहा कि हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए इस संकट की घड़ी में एकता का परिचय देकर मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी के साथ कदम से कदम मिलाकर, कोरोना वायरस की महामारी से लड़ाई लड़कर कोरोना संक्रमण को भगाने में सहयोग करे तथा आम जनता को इस संकट से मुक्ति दिलाना है।

Share
पढ़ें   कार्रवाई की मांग : साधु संतों के विरुद्ध अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन, हिन्दू संगठनों के साथ सकल जैन समाज के लोग हुए शामिल