28 Apr 2025, Mon 5:30:50 PM
Breaking

अच्छी खबर : बेहतर पुलिसिंग के साथ लोगों को जागरूक कर रहा पाटन पुलिस, लोगों को किया गया मास्क वितरण

मुकेश सेन 

पाटन 18 अप्रैल 2021

 

पाटन-आमतौर पर पुलिस छवि लोगों के लिए कड़क होता है,जो आम नागरिकों को नियम कायदे कानून में रहकर काम करने को कहते हैं, तो आपको बता दें कि जहां कोरोना की दूसरी लहर मे लोगों को अधिक संक्रमित कर रहे हैं वहीं पाटन पुलिस इस वैश्विक महामारी मे लोगों की सुरक्षा के साथ महामारी से सुरक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है, पाटन थाना क्षेत्र के अनेक गांव में आज पहुच कर लाउडस्पीकर के जरिए गांव में कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया।

पाटन पुलिस द्वारा हर गांव के सार्वजनिक चौक चौराहों में जाकर लाउडस्पीकर से संबोधित कर रहे हैं थाना प्रभारी, लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन करने के साथ आवश्यक होने पर ही घर से निकले,व मास्क पहने रहे साथ ही थो गज की दूरी बनाये रखें एवं हाथों को साबुन से लगातार धोते रहे, सेनेटाइजर का छिड़काव करते रहने की अपील किया,पुलिस द्वारा चीचा,अरसनारा,देमार,तुलसी मे जनजागरूकता अभियान चलाया गया,इस जागरूकता मे पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरीप़ुजे, थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी, सहित पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।

Share
पढ़ें   CG में कोल माफियाओं पर सरकार का बड़ा एक्शन : चार विभागों के अधिकारियों ने एक साथ मारा छापा, कोल माफियाओं में मचा हड़कंप, पढ़ें आज की कार्रवाई डिटेल में

 

 

 

 

 

You Missed