अच्छी खबर : बेहतर पुलिसिंग के साथ लोगों को जागरूक कर रहा पाटन पुलिस, लोगों को किया गया मास्क वितरण

Latest

मुकेश सेन 

पाटन 18 अप्रैल 2021

 

 

 

पाटन-आमतौर पर पुलिस छवि लोगों के लिए कड़क होता है,जो आम नागरिकों को नियम कायदे कानून में रहकर काम करने को कहते हैं, तो आपको बता दें कि जहां कोरोना की दूसरी लहर मे लोगों को अधिक संक्रमित कर रहे हैं वहीं पाटन पुलिस इस वैश्विक महामारी मे लोगों की सुरक्षा के साथ महामारी से सुरक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है, पाटन थाना क्षेत्र के अनेक गांव में आज पहुच कर लाउडस्पीकर के जरिए गांव में कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया।

पाटन पुलिस द्वारा हर गांव के सार्वजनिक चौक चौराहों में जाकर लाउडस्पीकर से संबोधित कर रहे हैं थाना प्रभारी, लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन करने के साथ आवश्यक होने पर ही घर से निकले,व मास्क पहने रहे साथ ही थो गज की दूरी बनाये रखें एवं हाथों को साबुन से लगातार धोते रहे, सेनेटाइजर का छिड़काव करते रहने की अपील किया,पुलिस द्वारा चीचा,अरसनारा,देमार,तुलसी मे जनजागरूकता अभियान चलाया गया,इस जागरूकता मे पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरीप़ुजे, थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी, सहित पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।

Share
पढ़ें   CM ने की सराहना : कांकेर के तेढ़ाईकोंदल की बेटी आशा लता जयपुर में करेगी नौकरी, आशा लता सहित 15 युवाओं को जयपुर और आंध्र प्रदेश में मिली है नौकरी, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित हुए हैं युवा