कोरोना काल में डॉक्टर वेद कुमारी निभा रही है कोरोना वारियर्स की मुख्य भूमिका, अभी तक 72% लोगों को लगा चुकी है कोरोना का टीका

Latest स्वास्थ्य विशेष

मुकेश सेन 

पाटन 19 अप्रैल 2021

 

 

पाटन- वैश्विक स्तर पर फैल चुके कोविड से भारत भी अछूता नहीं रहा, अपने दूसरे लहर मे छत्तीसगढ़ की चपेट में है, अनेक जिलों में इसका प्रभाव देखा जा रहा है,लेकिन आपको बता दें कि हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर ओदरागहन मे पदस्थ डा.वेदकुमारी साहू लोगों के स्वास्थ्य प्रति हमेशा सजग रहती है।

 

इसी सिलसिले में उनके हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर ओदरागहन में अभी तक 72 प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है, वहीं उनके सजगता का ही नतीजा है कि आम दिनों में लोगों अपने स्वास्थ्य के बारे में उनसे सलाह मसावरह करते हैं ,वर्तमान कोरोना काल में वे कोरोना वारियर्स के रूप में नजर आ रही है तथा आम जनता को जागरूक कर टीकाकरण मे उत्साह वर्धन कर ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए प्रेरित करती रहती है, वेदकुमारी अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भागती बल्कि इसे चैलेंज समझ कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है, लोगों का ठीक स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है, गांव के सरपंच जिनेश जैन कहते हैं कि वे इमानदारी के साथ कार्य कर रही है, व लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति आगाह कर बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने प्रतिबद्धता से डटे रहतीं है।

Share
पढ़ें   रानीदहरा वॉटरफॉल में हादसा: डिप्टी CM अरुण साव के भांजे का शव बरामद, दोस्तों संग मनाने गया था पिकनिक