कोरोना वॉरियर्स के रूप में मरीजों की सेवा में जुटे हैं डॉ. प्रदीप, अपनी जान की बाजी लगाकर दे रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा

Latest स्वास्थ्य विशेष

मुकेश सेन

पाटन 23 अप्रैल 2021

 

 

पाटन-वैश्विक महामारी कोरोना ने अपने दूसरे लहर मे तहलका मचाया हुआ है,लेकिन इंसान के रूप में डाक्टर ही है जो उन्हें हराने प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं, अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों के बेहतर इलाज व चिकित्सा सेवा दे रहे हैं, चाहे दिन हो या रात ,आपकालीन ड्यूटी हो ,ओपीडी, सैंपल ड्यूटी हो या अन्य डाक्टरों के अवकाश के बाद लगातार अपने सेवा देकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने मदद कर रहे हैं, जहां कोरोना का संक्रमण काल जारी है, वही प्रदीप सिन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरएमए के रूप में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, रात दिन एक कर लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।

मरीजों की सेवा प्रथम धर्म मान कर रहे हैं सेवा

प्रदीप सिन्हा जो कि युवा है,साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, बावजूद कोरोना को हराने मरीजों के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं, लगातार अपनी सेवाएं देकर मरीज को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं।

अपनी ड्यूटी हो या आपाकालीन सेवा बस कर्तव्य के साथ पूरा कर रहे हैं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन ब्लॉक स्तर पर सबसे बड़ा अस्पताल है,जहां मरीजों की संख्या बहुत होती है बावजूद प्रदीप सिन्हा लोग की सेवा ही कर रहे हैं, चाहे हो उनकी ड्यूटी टाइम हो या अन्य डाक्टरों के अनुपस्थिति में, या आपाकालीन सेवा हो लगातार प्रयास करते रहते हैं कि मरीज जल्दी स्वास्थ्य हो जाये
हेल्थ एव वेलनेस सेंटर भनसुली की अतिरिक्त जिम्मेदारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन के आलाव प्रदीप सिन्हा को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर भनसुली मे भी चिकित्सा सेवा की जिम्मेवारी सौंपी गई है, इनके आलाव प्रभारी चिकित्सक का दायित्व भी निर्वहन कर रहे हैं।

पढ़ें   परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा विभाग में चालान भुगतान के लिए यूपीआई आधारित क्यूआर बेस्ड भुगतान सुविधा की हुई शुरूआत, मोबाइल वे-पैड से ओवरलोड गाड़ियों में होगा चालान प्रक्रिया का पारदर्शी और त्वरित एनफोर्समेंट

कोरोना वारियर्स की बन चुके हैं प्रदीप

प्रदीप सिन्हा ने वैश्विक महामारी के साथ लगातार मरीजों की सेवा में उपस्थित है,वे अपने फीकर छोड़ मरीजों के लिए लड़ रहे हैं ताकि वे जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो ,कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को हराने का ठाना हैं, इसलिए वे कोरोना वारियर्स की भुमिका मे नजर आ रहे हैं।

Share