11 Apr 2025, Fri 5:58:17 AM
Breaking

दुकान सील वीडियो : राजधानी रायपुर में दादागिरी करने वाले डेयरी संचालक फ़िरोज़ रज़ा की दुकान सील, महिला इंजीनयर से की थी अभद्रता

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 2021

तात्यापारा में लालता चौक के पास एक दुकानदार लॉक डाउन के बावजूद भी एक दुकानदार दुकान खोलकर सामान बेच रहा था। रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 7 की नगर निवेश की एक उप अभियंता अपनी टीम के साथ कल दुकान बंद कराने पहुंची तो दुकानदार ने अभद्र व्यवहार करने के साथ दादागिरी करने पर उतारू हो गया। निगमायुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर निगम के हेड आफिस और जोनों से कर्मचारी भेजकर उक्त दुकान को सील कर दिया गया।
लालता चौक के पास हिन्द डेयरी नामक दुकान लॉक डाउन के बावजूद भी हर दिन खुल रहा था। इस दुकानदार की द्वारा इस तरह की हरकत लगातार की जा रही थी। जिसकी शिकायत मिलने पर कल निगम के जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश की एक महिला उप अभियंता अपनी टीम के साथ उक्त दुकान को बन्द कराने पहुंची थी। उक्त दुकानदार कार्यवाही होते देखकर अभद्रता करने लगा। साथ ही धमकी भी देने लगा। इसकी शिकायत जोन 7 की टीम द्वारा निगमायुक्त सौरभ कुमार से की गई। इसके बाद निगम की हेड आफिस और सभी जोनों की टीम भेजकर उक्त दुकान को सील बन्द करने की कार्यवाही की गई।

देखें वीडियो

 

Share
पढ़ें   सरपंच संघ की बैठक : 15 वे वित्त की भुगतान को लेकर सरपंच संघों की हुई बैठक, तीन दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

 

 

 

 

 

You Missed