11 Apr 2025, Fri 4:17:20 AM
Breaking

IPL मैच रद्द :आज RCB और KKR के बीच खेला जाने वाला मैच टला , KKR के दो खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव

प्रमोद मिश्रा

03 मई 2021

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर भी बुरी खबर सामने आ रही है । दरअसल आज होने वाले आरसीबी और केकेआर मैच के मैच को रद्द किया गया है । दरअसल वजह यह सामने आ रही है कि केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए इस वजह से आज के मैच को टाला गया है । ऐसे में समझा जा सकता है कि आगे भी आईपीएल में संकट के बादल बढ़ सकते हैं ।

 

आईपीएल के 14वें सीजन के 30वें मैच में सोमवार को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना था. कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था, जिसके बाद अब तक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए. चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन के 30वें मैच को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जानकारी के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती अपने कंधे की चोट की जांच कराने होटल के बाहर गए थे और वही से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है । आपको बताते चलें कि संदीप वारियर ने एक भी मैच नहीं खेला है चक्रवर्ती ने 7 मैच खेलकर 7 विकेट हासिल किए हैं ।

BCCI बोली – आईपीएल नहीं टलेगा सभी मैच होगा

BCCI ने साफ खान है कि आईपीएल के बाकी मैच अपने समय पर ही होंगे और खिलाड़ियों के नियमों को लेकर नियम में सख्ती बरती जाएगी ।

पढ़ें   बस्तर के लोग अब विकास की ओर: नक्सलवाद के खात्मे के साथ लौटेंगे बस्तर के सुनहरे दिन - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed