गाय तस्करों पर कार्यवाही : ओडिसा ले जाने के फिराक में थे तस्कर, 75 मवेशियों के साथ तस्करों को किया गया गिरफ्तार

CRIME Latest

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 3 मई 2021

गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर पुलिस बड़ी कार्यवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 75 नग मवेशी बरामद की तस्करों ने मवेशियों को कत्लखाना उडिसा ले जाने की थी तैयारी । जिला गरियाबंद क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से गौ तथा मवेशियों की तस्करी के संबंध मे पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी , मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल गरियाबंद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 03.05.2021 को मोबाईल से सूचना मिला की ग्राम बासीन बस्ती के पहले कुछ व्यक्तियों द्वारा मवेशियों को अवैध रूप से तस्करी कर कुरता पूर्वक हांकते , मारते , हुये पाण्डुका के रास्ते उडिसा कत्लखाना ले जा रहे है।
पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुषण चंद्राकर अपने पुलिस टीम के साथ ग्राम बासीन पहुँचकर आरोपी मनहरण मल्होत्रा पिता गणेश मल्होत्रा उम्र 44 वर्ष निवासी अरण्ड थाना राजिम जिला गरियाबंद ( छ.ग. ) , कौशल यादव पिता द्वारिका यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बम्हनी थाना महासमुंद जिला महासमुंद ( छ.ग. ) के कब्जे से 59 बछडा , 01 गाय , 15 बैल कुल 75 मवेशी कीमती 87,000 / -रूपये को बरामद किया ,आरोपियों के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 90/2021 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 की धारा 4 , 6 , 10 व पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधि . 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर से थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर , प्र.आर. मो. रब्बान खान., आर. तरूण सिदार , आर. लक्ष्मीकांत साहू , आर.मनोज निषाद का सराहनीय योगदान रहा ।

 

 

Share
पढ़ें   अनंत चतुर्दशी कल : गणपति विसर्जन पर भद्रा का साया, यहां जानें बप्पा की विदाई का सही मुहूर्त...