गरियाबंद जिले में ऑक्सीजन बेड का हुआ विस्तार, बेंगलुरु की संस्था ने दिए 34 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

Latest

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 05 मई 2021

कोविड-19 महामारी के दौरान कोविड धनात्मक मरीजों की संख्या में वृद्धि तथा गंभीर मरीजों में ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाये गये हैं, जिसके अंतर्गत जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के सभी 50 बिस्तर, कोविड केयर सेन्टर में 30 बिस्तर व जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर में सेन्ट्रल लाइन ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इसी अनुक्रम में बेंगलुरु के स्वस्थ्य डिजिटल हेल्थ फाउण्डेशन द्वारा कोविङ -19 से संक्रमित मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन के साथ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले को 34 ऑक्सीजन
कन्सन्ट्रेटर प्रदान किये गये हैं। सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने बताया कि उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी।उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का प्रयोग मुख्य रूप से कम ऑक्सीजन आवश्यकता
वाले मरीजों हेतु कोविड केयर सेन्टरों में किया जावेगा।

 

 

Share
पढ़ें   CG में पुलिसकर्मियों को तोहफा : पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली से पहले प्रमोशन का तोहफा, 3817 पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन का लाभ, पढ़ें विस्तृत खबर