4 Apr 2025, Fri 9:44:08 AM
Breaking

चलानी कार्यवाही : कोरोना गाईड लाईन का अनदेखा कर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही, तत्काल किया गया दुकान को सील

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 5 मई 2021

वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण दुगुनी रफ्तार से फैल रही है, कोरोना पीड़ित आक्सीजन के लिए मोहताज हो रहें है जिनको राहत पहुंचाने शासन प्रशासन हर सम्भव लगातार प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर समाज मे फ्रंट लाईन वारियर्स भी अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना वायरस के संक्रमण के चैन को तोड़ने में लगातार लगे हैं, लेकिन कुछ बेपरवाह लोग कोरोना गाईड लाईन को ताक में रख कर दुकान खोलकर सामन विक्रय करने भीड़ लगा रहर है।
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अंतर्गत नगर के छुरा रोड स्थित कुछ दुकानदार के द्वारा प्रतिबंधित समय मे दुकान का सटर खोल कर सामान बेचने की सूचना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवति दरियो ने प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में चलानी कार्यवाही की गयी जिसमे निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में उप निरीक्षक चन्दन सिंह मरकाम द्वारा नायब तहसीलदार गरियाबंद सिद्दीकी के साथ मौका पहुंचकर तस्दीक किया जो सूचना सही पाए जाने पर 7 अलग अलग दुकानों में चलानी कार्यवाही कर 3,600₹ का चालान काटा गया।

 

 


पुलिस प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से इस विषम परिस्थिति में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने तथा प्रतिबंधित समय मे दुकान नही खोलने व सामान की बिक्री नहीं करने की अपील की गई।

Share
पढ़ें   CG में कैबिनेट की बैठक कल : मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद कल पहली बैठक, 500 रुपए में गैस सिलेंडर का सौगात दे सकती है सरकार, महतारी वंदन योजना पर भी बड़ा ऐलान संभव