कुदरत के कहर ने ली 4 लोगों की जान…आकाशीय बिजली गिरने से कोरिया जिले में 4 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत, मृतक एक ही परिवार के

Latest TRENDING छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सरगुजा सम्भाग

मीडिया24 डेस्क, 6 मई 2021, कोरिया

कोरोना कहर के बीच कुदरत ने कोरिया जिले में कहर बरपाया है। गुरुवार शाम मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के केल्हारी थाना अंतर्गत सटे बिछली गांव में आकाशीय बिजली का कहर बरपने से 4 लोग मौत के काल मे समा गए। मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है। आकाशीय बिजली के कहर से जहां एक ही परिवार के 4 कि मौत हुई है। वही 3 परिवार के 3 सदस्य घायल बताये जा रहे है। जिनमे 2 का इलाज बैकुंठपुर स्थित जिला चिकित्सालय में चल रहा है वही 1 सदस्य के प्राथमिक उपचार के बाद ठीक होने की खबर आ रही है।

इन पर बरपा कुदरत का कहर
जिन लोगो पर कुदरत का कहर बरपा है उनमें जयलाल, छोटू उर्फ भूपेंद्र, प्रमिला, शुभद्रा शामिल है। ये सभी आपस मे सगी बहन, दमाद व पिता बताये जा रहे है। वही घायलों में बुद्धि और सूरजभान का इलाज बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

 

 

विधायक कमरो ने जताया दुख

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई 4 लोगो के मौत पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने गहरा दुख प्रकट कर परिजनों के प्रति सवेंदना व्यक्त की है। वही 2 घायलों के समुचित बेहतर उपचार हेतु प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

Share
पढ़ें   ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य को तीर धनुष देकर कुछ इस अंदाज में किया सम्मानित...आदिवासी समाज की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान है तीर धनुष