प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 6 मई 2021
बलौदाबाजार जिले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है जहां कल से 500 बिस्तर कोविड अस्पताल की शुरुआत होने वाली है । आपको बताते चले कि कोविड सेंटर के लिए शुरू से संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने प्रयास किया था । शकुंतला साहू ने सीएम और स्वास्थ्य व जिला प्रभारी मंत्री को खत लिखकर मांग की थी कि जल्द से जल्द कोविड अस्पताल की शुरुआत हो साथ ही जिला खनिज न्यास(DMF) का पैसा कोविड अस्पताल में लगाने की भी मांग सीएम से की थी । अब जाकर सिर्फ 20 दिनों में यह मेहनत रंग लाई है और 120 ऑक्सीजन बेड सहित 500 बिस्तर कोविड अस्पताल की शुरुआत कल से हो रहीं है । शकुंतला साहू ने बताया कि मैंने शुरू से प्रयास किया था हमारे जिले के रहवासियों को रायपुर जाना पड़ता है इसलिए जिले में ही कोविड अस्पताल की शुरुआत हो इसके लिए सीएम और हेल्थ मिनिस्टर को पत्र भी लिखा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम के सामने मांग रखी कि नए कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की कमी न हो इसको सीएम ने माना है । शकुंतला साहू ने सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य व जिला प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव को धन्यवाद कहा है ।
आपको बताते चले कि जिलें में कोरोना से संक्रमित मरीजों को एक बड़ी राहत मिलनें वाली हैं। जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में बनाये जा रहें 500 बिस्तर कोविड केयर हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हैं। कल दोपहर 12 बजें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इसका ऑनलाइन शुभारंभ कर आम जनता को यह हॉस्पिटल समर्पित करेंगे। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधिगण भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि यह राज्य का पहला ऐसा हॉस्पिटल है जिसमें धान मंडी को हॉस्पिटल में बदला गया हैं। हमनें इस चुनौती भरें काम को महज 20 दिनों में पूरा किया हैं। 500 बिस्तर हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन बिस्तर से सुसज्जित है। 120 बिस्तर में 33 बिस्तर एचडीयू के, 36 आईसीयू,51ऑक्सीजन बिस्तर युक्त हैं। जो पूरी तरह वातानुकूलित हैं। साथ ही 380 बिस्तर जनरल के बनाये गये है। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर इसका और विस्तार किया जा सकता है। इसके साथ ही हॉस्पिटल में सारी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। जिससे मरीज को घर जैसा अनुभव होगा। यह जिलें का एक आधुनिकतम हॉस्पिटल हैं। जो कोरोना से संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत पहुँचाएगा।इसके संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दी गयी हैं। साथ ही इसके लिए अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती भी की गयी है। इस मंडी गोदाम को हॉस्पिटल में जनप्रतिनिधि,उद्योग,जिला खनिज न्यास फंड,जन सहयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रवर्तित कर बनाया गया हैं। जो अपनें आप मे एक समाज का अनुकरणीय उदाहरण हैं।