वैक्सीनेशन के मुद्दे पर बृजमोहन का राज्य सरकार पर निशाना, बोले-‘वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह फ़ेल, लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही सरकार’

Latest TRENDING छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 6 मई 2021।

भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष के टीकाकरण को निरस्त किए जाने पर प्रदेश सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा है कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन में पूरी तरह फेल हो गई है। वे प्रदेश के युवाओं को वैक्सीनेशन नही कराना चाहती। इन्हें मौत के मुँह में ढकेल रही है। इसलिए टीकाकरण के लिए आरक्षण को आधार बनाया। जबकि सरकार को मालूम था कि आरक्षण को आधार बनाने पर टीकाकरण ही रुक जाएगा और सरकार ने यही किया। हाईकोर्ट ने कहीं भी अपने निर्णय में टीकाकरण रोकने नहीं कहा है पर राज्य सरकार की मंशा टीकाकरण की थी ही नहीं इसलिए इन्होंने टीकाकरण को निरस्त किया। अब सरकार बताये 18 से 45 साल के लोगो का वैक्सीनेशन कब से चालू होगा ।

विधायक अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार मैं 18 से 45 वर्ष के लोगों के निशुल्क वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। अब यह सार्वजनिक होना चाहिए कि प्रदेश सरकार ने किस-किस कंपनी को कितने-कितने वैक्सीन खरीदने का कब-कब ऑर्डर किया है किस-किस कंपनी को वैक्सीन के लिए कितना-कितना पैसा एडवांस में भेजा गया है। वैक्सीन कब प्राप्त हो रही है व 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कब से प्रारंभ होगा। देश के अधिकांश प्रदेशों में 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है पर छत्तीसगढ़ सरकार के निकम्मेपन के चलते छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन बंद है।

 

 

 

विधायक अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपने नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार के ऊपर सिर्फ आरोप लगाने में व्यस्त है। राज्य सरकार ने 18 से 45 साल के वैक्सीनेशन के संबंध में जो आदेश जारी किया है, उसकी भाषा अमर्यादित ही नहीं, संघीय ढांचे के पूरा-पूरा खिलाफ है। किसके निर्देश पर अधिकारी ने केंद्र सरकार के ऊपर आरोपात्मक आदेश जारी किया है। इन अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। राज्य सरकार कोविड के रोकथाम व वैक्सीनेशन में पूरी तरह फैल हो गई है, इसलिए केन्द्र सरकार पर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

पढ़ें   टॉपर का सम्मान : कसडोल की भावना ने 10वीं की मेरिट सूची में बनाई जगह, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने घर पहुँचकर किया भावना को सम्मानित

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा कभी भी प्रदेश की जनता के वैक्सीनेशन के लिए नहीं रही है । जब केंद्र सरकार ने 60 साल व 45 साल से ऊपर के उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की व प्रदेश को पर्याप्त टीका उपलब्ध कराने का प्रयास किया तब भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने को वैक्सीन को ही गलत बताते हुए प्रदेश की जनता को लगाने से मना कर दिया व केंद्र सरकार को कहा कि वे अभी छत्तीसगढ़ में को वैक्सीन की कोई खेप ना भेजें, छत्तीसगढ़ सरकार को बैक्सीन नहीं लेगी। इनके इसी अदूरदर्शी पूर्ण निर्णय के कारण प्रदेश में टीकाकरण की गति कमजोर पड़ी। लाखो वैक्सीन अकारण महीनों गोडाउन में पड़े रहे। जब सरकार खुद वैक्सीन के विरोध में उतर आए तो जनता के मन में भी असमंजस की भावना पैदा हुई और टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान कम हुआ। प्रदेश सरकार के गलत निर्णयों के कारण प्रदेश में भारी पैमाने पर 1.5 लाख से अधिक वैक्सीन खराब भी हुए है ।

भाजपा विधायक अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार से पर्याप्त टीका मिलने के बाद भी राज्य सरकार प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं कर पाई और हजारों लोग कोरोना का शिकार होकर मौत के मुंह में समा गए। 45 साल के ऊपर वालो का वैक्सीनेशन का काम भी सेन्टरों में पूरी तरह बंद कर दिया गया है। लोग वैक्सीनेशन के लिए भटक रहे है।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त आर्थिक संसाधन होने के बाद भी राज्य सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए 1 साल में ना तो कोई योजना बनाई और ना ही संसाधन उपलब्ध कराएं बल्कि कोरोना से लड़ने के लिए वसूली गई सेस की 400 सौ करोड़ रुपये की राशि का उपयोग भी नहीं किया गया।

पढ़ें   अग्निवीर हेतु चयनित जिले के 37 युवाओं को कलेक्टर और एसपी द्वारा किया गया सम्मानित

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार के ऊपर रोज दोषारोपण कर रही है।

 

Share