25 Apr 2025, Fri 7:22:34 PM
Breaking

विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग छत्तीसगढ़ 10 मई से शुरू करेगा ‘श्री राम आरोग्य मित्र’ अभियान की शुरुआत, पूरे प्रदेश के लोगों को निःशुल्क मिलेगी कोरोना से सम्बंधित चिकित्सा सलाह और परामर्श

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 मई 2021

छत्तीसगढ़ में कोविड के बढ़ते प्रकोप से आम जनमानस को होती निरंतर परेशानियों को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा धनुष फाऊंडेशन के सहयोग से पूरे प्रदेश में सोमवार दिनांक 10 मई 2021 से ‘श्री राम आरोग्य मित्र अभियान’ की शुरुआत की जा रही है।

 

इसका उद्देश्य है लोगों को निःशुल्क घर बैठे ही फोन के माध्यम से चिकित्सा सलाह एवं परामर्श मिल सके। इस अभियान के तहत Vidmed नामक एक एप्प लॉन्च किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश से स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स एक निर्धारित समय पर सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसमें मरीज़ इस एप्प के माध्यम से डॉक्टर से ऑनलाईन जुड़ सकेंगे एवं अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे ।
इस अभियान के तहत सम्पूर्ण प्रदेश में परिषद द्वारा अपने समर्पित स्वयंसेवकों को जोड़ कर उन्हे ‘आरोग्य मित्र’ बनाया जा रहा है जिनकी भूमिका मरीज़ और डॉक्टर के बीच में मध्यस्थता की रहेगी। साथ ही मरीज़ के स्वास्थ्य की निगरानी का कार्य भी आरोग्य मित्र के द्वारा किया जाएगा । इस अभियान में पूरे प्रदेश से अब तक कुल 25 डॉक्टर्स जुड़ चुके हैं। तथा लगभग 2500 से अधिक आरोग्य मित्र के माध्यम से यह सेवा प्रदान की जाएगी। इस सेवा का विस्तार मुख्य रूप से ग्रामीण एवं सुदुर अंचल में अनुपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखकर कोविड कर प्राथमिक उपचार के परामर्श हेतु प्रारम्भ किया जा रहा है। अप्प के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग करके चिकित्सक मरीज को होम आइसोलेशन तथा क्वारन्टीन रहते हुए कैसे स्वास्थ्य लाभ ले सकते है इसकी सुविधा पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जाएगी। वर्तमान में सभी चिकित्सकों तथा आरोग्य मित्रों का व्यापक प्रशिक्षण प्रारम्भ है ताकि अप्प के माध्यम से कैसे यह सेवा दी जा सकती है इसकी जानकारी समस्त कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों को बारीकी से हो सके।

पढ़ें   Big Breaking : IAS जनक पाठक ने जॉइन किया आबकारी आयुक्त का पदभार...पदभार ग्रहण करते ही ये आदेश किया जारी

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed