ब्रेकिंग:-कोरोना काल के दौरान ड्यूटी में लापरवाही, 15 पुलिस अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज… एसपी साहू की कार्यवाही से मचा हड़कंप..01उपनिरीक्षक 13 आरक्षक सहित कुल 15 निलंबित

Latest सरगुजा सम्भाग
फ़ाइल फ़ोटो

घनश्याम सोनी

बलरामपुर 12 मई

 

 

 

 

एसपी के आदेश की अवहेलना करते हुए एवं अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उपेक्षा एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर निर्धारित समयाअवधि में अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले कुल 15 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों (01 उप निरीक्षक, 13 आरक्षक तथा 01 सहायक आरक्षक) को निलंबित कर उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र बलरामपुर निर्धारित किया गया है. निलंबित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में क्रमश:उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक अनूप मंडल, मनीष सोनवानी, नवीन लकड़ा सभी रक्षित केंद्र बलरामपुर,आरक्षक बलराम राम, उमेश मिंज, थाना सामरीपाठ, आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता चौकी गणेश मोड़, आरक्षक सागर राम थाना रामानुजगंज, आरक्षक दिलीप नेताम थाना रामानुजगंज, आरक्षक अशोक कुजूर चौकी डवरा, आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा थाना रामानुजगंज, आरक्षक सुरेंद्र मरकाम चौकी डिंडो, आरक्षक चंदूलाल रवि, संतोष अगरिया तथा सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ।

Share
पढ़ें   सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए CM संजीदा : CM भूपेश बघेल ने ली नरवा विकास योजना की समीक्षा, CM का निर्देश - 'वैज्ञानिक पद्धति से किया जाए नरवा का विकास'