9 Apr 2025, Wed
Breaking

सफल कार्यवाही : मौका देख युवक ने नाबालिक किशोरी से की छेड़खानी, आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

 

घनश्याम सोनी

 

बलरामपुर 14 मई 2021

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है मामले की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..पुलिस को पीड़िता ने बताया कि 10 मई को उसके माता पिता चावल लेने बिलम्हा गांव गए और वह वहीं रुक गए.. पीड़िता जब घर में अकेली थी उसके अगले दिन 11 मई को शाम 5:00 बजे पास के स्कूल अंदर बने बाथरूम में वह नहाने चली गई उसी समय मौका पाकर गांव के एक युवक रामबली गोड़ ने गलत तरीके से उसे पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी शुरु कर दी.. जैसे ही पीड़िता ने हल्ला किया तो पीड़िता के दुपट्टे से आरोपी ने उसके मुंह को बांध दिया और जमीन में पटक डाला.. किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और माता-पिता को उसने घटनाक्रम की जानकारी दी..शिकायत के बाद राजपुर पुलिस ने आरोपी रामबली गोड़ पिता रजन राम (20 वर्षीय)को आज घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है आरोपी राजपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला है.. पुलिस ने इस मामले में धारा आईपीसी की धारा 354 व पास्को एक्ट की धारा 7,8 के तहत कार्रवाई की है.
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत ,पंकज पोर्ते, महिला आरक्षक अनुपमा कुजुर, प्रफुल्ला टोप्पो सहित अन्य सक्रिय रहे।

Share
पढ़ें   NSA पर बीजेपी हमलावर : NSA लागू करने पर बीजेपी ने जताई आपत्ति, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा - 'कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए ‘रासुका’ लगा दिया है'

 

 

 

 

 

You Missed