धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 16 मई 2021
जय जवान जय किसान समिति ग्राम बिरझूली तहसील मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के युवाओं द्वारा मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी मगरलोड डॉ सारदा ठाकुर के मार्ग दर्शन अनुसार वैक्सीन लगवाने हेतु कोविड नियमों का पालन करते हुए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है,आज ग्राम पंचायत बिरझूली के आश्रित ग्राम बोदल बाहरा जो कि पूर्ण रूप से बीहड़ जंगलों से घिरा हुआ गांव है, यहां आदिवासियों का एवं अति पिछड़ी जन जाती कमार जाती का बाहुल्य निवास स्थान है।
यहां जय जवान जय किसान समिति के युवाओ द्वारा मितानिन से गांव के वस्तु स्थिति से अवगत होकर कोरोना काल मे कोविड नियमोँ का शख्ती से पालन करने एवं टीकाकरण हेतु जन जागरूकता अभियान डोर टू डोर जाकर चलाया जा रहा है, गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। गांव के लोगों द्वारा भी अपनी गांव में हो रहे समस्याओं को सामने लाते हुवे समिति की युवाओं को बताया।
गांव के हर एक समस्या को शासन प्रसासन तक पहुचाने की बात जय जवान जय किसान समिति के युवाओं द्वारा कही गई।जागरूकता के इस अभियान में मुख्य रूप से समिति के संयोजक रामायण सिन्हा, सह संयोजक भुसन सिन्हा, मोटिवेटर प्रितम सिन्हा, माणिक सिन्हा एवं ग्राम के कोतवाल जीवन लाल का विशेष योगदान रहा।