1 Apr 2025, Tue 5:33:11 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा जुआ पकड़ाया, 11 जुआरियों से 41 लाख रुपये से अधिक की रकम जब्त

दीपक यादव, मीडिया24 न्यूज़

महासमुंद, 18 मई 2021

छत्तीसगढ़ का अबतक का सबसे बड़ा जुआ महासमुंद पुलिस नें पकड़ा है । 11 जुआरियों से 41 लाख 24 हजार 705 रूपए नकद के साथ 5 लक्जरी वाहन और 12 मोबाइल जब्त हुआ है ।ग्राम सम्हर में एक फार्म हाउस में खेल रहे थे गुल नामक जुआ ।थाना तेंदुकोना क्षेत्र का यह मामला है ।पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत पुलिस नें कार्रवाई की है ।

 

महासमुंद पुलिस नें छत्तीसगढ़ का अबतक का सबसे बड़ा जुआ पकड़ा है ।दरअसल महासमुंद पुलिस को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि एक फॉर्म हाउस में बड़ा जुअ खेला जा रहा है ।सूचना को गंभीरता से लेते हुए महासमुंद पुलिस नें कल देर रात ठिकाने पे दबिश दी तो प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा जुआ महासमुंद पुलिस के खाते में दर्ज हो गया । थानाक्षेत्र तेंदुकोना के ग्राम सम्हर में बागबहरा निवासी टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल के फॉर्म हाउस में 11 लोग गुल नामक जुआ खेलते पकड़े गए.. महासमुंद जिले के टोनु उर्फ प्रशांत अग्रवाल, सन्टी उर्फ हरपाल सिंह, योगेंद्र गण्डेचा वन विभाग में रेंजर को गिरफ्तार किया गया व रायपुर के मोहम्मद नवाब, गणेश प्रसाद शुक्ला, देव कुम्हार, साजिद मेमन, सौरफ कुमार जैन को व दुर्ग के प्रदीप मोटवानी, राकेश प्रसाद व पड़ोसी राज्य के मनमीत गुरुदत्ता को गुल जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये हैं.. पकड़े गये आरोपीयों में उड़ीसा और रायपुर के रहने वाले हैं.. जो इस लॉकडाउन में सीमा सील होने के बावजूद प्रदेश और जिला क्रॉस के महासमुंद जिला में कैसे पहुंचे ये बड़ा सवाल है ।

पढ़ें   अब प्रदेश में होगा आरोपितों का नार्को टेस्ट : AIIMS में खुला छत्तीसगढ़ का नार्को एनालिसिस सेंटर, 27 जुलाई को हुआ पहला टेस्ट

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed