देह संस्कार : कोरोना काल के प्रारम्भ से इस नगर के युवाओं ने पेश की है मिशाल, कोरोना से मृत जाने अनजाने व्यक्ति का कर रहे अंतिम संस्कार

Exclusive स्वास्थ्य विशेष

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 23 मई 2021

नगर के हिन्दू मुस्लिम समाज के युवाओं के द्वारा कोरोना काल के प्रारम्भ से ही, जाने अनजाने हर उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर रहे है जिनका इस दुनिया मे कोई नही है और उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हुआ हो । इसी तरह आज फिर गरियाबंद जिला के एक अंजान व्यक्ति को उन युवाओं के द्वारा अंतिम विदाई दिया गया । जिला कोविड अस्पताल में आज एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में मौत हो गयी। जिसका अंतिम संस्कार गरियाबंद जिला के समाजसेवी युवाओं द्वारा किया गया जिसे शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसका कोई अपना था भी नही।

 

 

 

 

उक्त अज्ञात व्यक्ति बीते कुछ सालों से इंदागांव थानापारा क्षेत्र के जंगल मे झोपड़ी बनाकर निवास कर रहा था जो कहा से आया और उसका क्या नाम था किसी को इस बारे में कोई जानकारी नही है। गांव के लोग उसे नेपाली नाम से सब बुलाते थे। और नेपाली को सब जानते थे ,नेपाली को अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसकी मौत हो गई ,मौत के पश्चात जांच किये जाने पर नेपाली को संक्रमित पाया गया ,और उसका कोई नही होने के चलते । कोविड अस्पताल प्रबंधन से परिवारिक जानकारी नही होने की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली गरियाबंद ने मर्ग कायम कर मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की। जिसे समाजसेवक युवा नेता सन्नी मेमन के ताहिर खान, पुनाराम यादव, अरबाज खान, हसन रजा और इमरान अली ने मिलकर उस नेपाली व्यक्ति का अन्तिम सँस्कार टोनही नाला के पास कफ़न दफन किया गया।

Share
पढ़ें   मरवाही विधायक के.के. ध्रुव के यहां आज पहुँचेंगे मंत्री सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडेय, मरवाही विधायक के बेटे के शोक कार्यक्रम में होंगे शामिल