बड़ी कार्यवाही : अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, लगभग 100 लीटर महुआ शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को किया जप्त

CRIME Exclusive

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 23 मई 2021

गरियाबंद जिला में एक बार फिर पुलिस ने महुवा दारू बनाकर बेचने वाले के ऊपर कार्यवाही करने के लिए जंगल मे पहुँच मुखबीर सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम बिरोड़ार के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब का निर्माण कर रहे हैं की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सुखनंदन राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम बिरोडार जंगल में रेड कार्रवाई की गई जो अवैध शराब बनाने वाले अज्ञात लोग पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए थे जिससे पुलिस टीम द्वारा नदी किनारे आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग की गई जो गड्ढों में छिपाए गए लगभग 200 किलो महुवा पास को मौके पर नष्ट किया गया एवं मौके पर बरामद लगभग 100 लीटर महुआ शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, स0उ0नि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्र आर आरक्षक राघवेन्द्र तोमर आरक्षक रवि सिन्हा दीप्तनाथ, देवता सुशील पाठक ,नरेंद्रसाहू, पुष्पेन्द्र साहु सूर्यकांत राय,जयप्रकाश, मोहित चुरेन्द्र राजेन्द्र गायकवाड़ सैनिक भामेंद्र साहू म0 सैनिक लकेश्वरी एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

 

Share
पढ़ें   राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल छत्तीसगढ़ की 24वीं बैठक सम्पन्न : वर्ष 2023-24 में लगभग 13000 करोड़ रूपए के खनिज राजस्व की हुई प्राप्ति, राज्य स्थापना वर्ष की तुलना में लगभग 30 गुना अधिक