गिरीश शर्मा
गंडई खैरागढ़ 24 मई 2021
गंडई पंडरिया – नगर पंचायत गंडई में भाजपा नेताओं ने नगर में धरना दिया । टूलकिट मामले में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया है जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में धरना दिया गया । नगर पंचायत गंडई थाना के सामने भाजपा नेताओं ने धरना दिया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। जिला महामंत्री किसान मोर्चा खम्हन ताम्रकार ने कहा कि टूलकिट (गुप्त दस्तावेज) बनाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाली कांग्रेस पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी पर झूठे F.I.R करने वाली, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छिनने वाली छ.ग. की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज कोरोना प्रोटोकाल व धारा 144 का पालन करते हुए गंडई के 5 भाजपा नेताओं ने धरना एवं गिरफ्तारी दिया… कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार देश की छवि खराब की जा रही है । पक्ष-विपक्ष में आरोप व प्रत्यारोप होता रहता है लेकिन राष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचाना अपराध की श्रेणी में आता है , टूलकिट में देश विरोधी ,धर्म विरोधी बातों का उल्लेख था। जिन बातों से हमारे देश की छबि खराब करने की साजिश थी। उन्होंने कहा कि टूल किट मामले में हमने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है हमे भी गिरफ्तार करे , मण्डल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल व धारा-144 का पालन करते हुए धरना दिया गया ।
टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के विरुद्ध एफआईआर का भरपूर विरोध करते है । कांग्रेस नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए । धरना के बाद गंडई थाना में भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी दिया गया । सभी भाजपा नेताओं को मुचलका में छोड़ दिया गया ।
भाजपा के धरने व गिरफ्तारी में गंडई के 5 प्रमुख नेता जिसमे मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राकेश ताम्रकार, खम्हन ताम्रकार, श्यामपाल ताम्रकार, अनिल अग्रवाल शामिल रहे ।