ब्रिज मोहन शर्मा होंगे केनरा बैंक के नए कार्यकारी संचालक, OBOC और PNB में भी बतौर मैनेजर के रूप में कर चुके हैं वे कार्य

Latest

मीडिया24 न्यूज़ डेस्क

बैंगलोर, 27 मई 2021 – 

 

 

 

ब्रिज मोहन शर्मा , बी.कॉम (सुवर्णपदक विजेता), एम कॉम (बिज़नेस एडमिन, पदक विजेता) और सीएआईआईबी है।

उन्होंने अपना काम ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 1983 से शुरू किया. उस के बाद प्रगति करतें हुए वे पंजाब नैशनल बैंक में वे चीफ जनरल मैनेजर तक पहुंचे. अपनें बैंकिंग क्षेत्र में 39 साल के कार्यकाल में उन्होंने विविध पदों पर काम किया है. उन्होंने पुणे और भोपाल विभाग के स्थानीय प्रमुख के रूप में काम करनें के साथ ही क्लस्टर मॉनिटरींग हेड, ब्रान्च बिज़नेस, वेस्टर्न इंडिया और इन्स्पेक्शन व कंट्रोल विभाग के वर्टिकल हेड के रूप में काम किया है.

उनके पास ब्रान्च बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, रिटेल क्रेडिट, इन्स्पेक्शन और ऑडिट विभाग आदी विभागों के साथ बैंकिंग क्षेत्र के विविध घटकों का अनुभव है.

उन्होंने दिनांक 19 /5 /2021 से केनरा बैंक के कार्यकारी संचालक के रूप में अपना काम शुरू किया है.

Share
पढ़ें   इस राज्य ने 6 राज्यों से की अपील ,अपने 3 लाख से अधिक प्रवासियों को वापस ले जाये राज्य, कहा- राज्यों की सीमा तक हम छोड़ेंगे