क्या छत्तीसगढ़ में बंद होंगे स्कूल और कॉलेज, क्या कुछ कहा शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने…

CRIME Exclusive Latest

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 फरवरी 2021

छत्तीसगढ़ में स्कूल और कॉलेज बंद होने को लेकर तमाम तरह के अफवाएं चल रही है इसी बीच शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बयान जारी करते हुए ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है  ।

 

 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि कतिपय न्यूज पोर्टलों में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण 31 मार्च तक स्कूल बंद करने की खबरें प्रकाशित और प्रचारित की जा रही हैं जो कि निराधार और भ्रामक हैं।

संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि ऐसा कोई भी आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है और न ही ऐसी कोई विभाग की तैयारी है, यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूल संचालन का जो आदेश राज्य सरकार ने दिया है, वह उसी तरीके से संचालित होते रहेंगे। परीक्षाएं भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से सचेत रहें और विभाग का ओर से जारी अधिकारिक आदेश पर ही भरोसा करें।

Share
पढ़ें   सरोज पांडेय शेरनी है - विष्णु देव साय