आरोपियों को फांसी दो : विहिप बजरंगदल ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, विहिप की मांग – पौंसरी में हुए मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने वालों को फांसी दी जाये

CRIME Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 जून 2021

बलौदाबाजार जिले के पौंसरी में हुए मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग लगातार विहिप बजरंगदल कर रहा है । दरअसल 25 मई को बलौदाबाजार जिले के ग्राम पौंसरी में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी । विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बलौदाबाजार की ग्राम पौंसरी इकाई के युवा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग के साथ कानून मे संसोधन कर ऐसे गंभीर मामलों मे त्वरित कार्रवाई एवं सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है, जिसकी प्रतिलिपि जिला बलौदाबाजार- भाटापारा कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक आई के एस्सेला एवं दण्डाधिकारी राजस्व बलौदाबाजार महेश राजपूत को सौंपा गया ।

 

 

ज्ञापन सौंपने वालों मे विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, बजरंगदल विभाग प्रांत सोशल मिडिया प्रभारी हेमंत वर्मा ,ग्राम पौंसरी विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता थानेशवर त्रिवेदी,दिनेश ध्रुव,छन्नू ध्रुव,प्रमोद ध्रुव,मोहन वर्मा, मनीष ध्रुव,अमन ध्रुव,रोहित वर्मा, योगेश वर्मा, मूलचंद यादव,दक्छ निर्मलकर,राजू भट्ट,रवि ध्रुव,हरि वर्मा उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में नई राजनीतिक पार्टी का गठन, 90 सीटों पर किया चुनाव लड़ने का ऐलान, जानें किसका मिला समर्थन