14 May 2025, Wed 12:57:56 AM
Breaking

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दुष्कर्म के बाद हत्या हुई बच्ची के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

 

भूपेश टांडिया

 

रायपुर 9 जून 2021

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के बलौदाबाजार से लगे ग्राम पौंसरी के कार्यकर्ताओं ने बजरंगदल ग्राम संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी (लकी)की अगुवाई मे बलात्कार के बाद हत्या करके मारी गई ग्राम की ही मासूम बच्ची के आत्मा की शांति एवं उसके अपराधियों को मृत्युदंड की कामना के साथ कोरोना महामारी के कारण गांव समेत संपूर्ण विश्व मे मरने वाले लोंगों की आत्मा की शांति, पर्यावरण की स्वच्छता एवं विश्व के कल्याण के लिए गांव के ही मां दुर्गा मंदिर मे मृतकों के परिजनों की उपस्थिति मे श्री हनुमान चालिसा का 108बार पाठ, यज्ञ एवं हवन किया जिसमे मोहन वर्मा,छन्नू ध्रुव,दिनेश ध्रुव,अमन ध्रुव,प्रमोद ध्रुव,
योगेश वर्मा,भगत ध्रुव,जतिन वर्मा, अभिषेक ध्रुव,रोहित वर्मा,हरिकिशन वर्मा,पूनेश्वर वर्मा,आकाश ध्रुव,मूलचंद यादव, रवि ध्रुव,विश्वनाथ ध्रुव,नरेश वर्मा,दशरथ घृतलहरे, कामदेव घृतलहरे, कुशल,योगेश घृतलहरे कार्यकर्ता गण एवं पीड़ित परिवार सम्मिलित हुए। जय श्रीराम

Share
पढ़ें   यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! CG से होकर गुजरने वाली 72 ट्रेनें मेंटेनेंस के चलते रद्द, देखें लिस्ट

 

 

 

 

 

You Missed