मुकेश सेन
पाटन 9 जून
पाटन–वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में तहलका मचाया हुआ है साथ ही भारत भी अछूता नहीं रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव ज्यादा देखा गया, कोरोना महामारी से सेन समाज के लोगों को परेशान किया, इस सबंध मे सेलुद परिक्षेत्र के स्वाजातीय बंधुओं की बैठक आहूत की गई थी।
जिसमे समाज को लाकडाउन चलते भारी समस्याओं का सामना करना पड़ साथ ही दुकान के बंद होने आर्थिक रूप से परेशानी हुई, कई बंधु सक्रमण का शिकार हुए अतः इस चीज को लेकर खास चर्चा कोविड के प्रथम एवं दुसरे लहर में हमारे स्वजातीय भी काल कलवित हुए तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है तब सर्व सेन समाज परिक्षेत्र सेलूद तह पाटन जिला दुर्ग अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए वायरस सेफ्टी कीट खरीदकर सेलूद परिक्षेत्र के सेलुन काम करने वाले तथा गवंई काम करने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं को सेफ्टी कीट बांटा गया।
कार्यक्रम में सर्व सेन समाज जिला दुर्ग जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सेन,कोषाध्यक्ष सी एल सेन दुर्ग शहर अध्यक्ष , हितेश सेन सेलुन संघ अध्यक्ष भीषम सेन,लक्ष्मीनारायण सेन वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सेन ,टोक्यो ब्यूटी पार्लर संचालक संतोष सेन तथा ब्लाक पाटन अध्यक्ष जनार्दन सेन के साथ समाजिकगण बैठक में उपस्थित रहे