कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 13 जून 2021
गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130 सी पर बीती रात तकरीबन 10:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोपरा नर्सरी के पास एक इको कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में वही मौके पर 5 महिलाओं की मौत हो गई। वही 6 लोग घायल हैं जिसमें वाहन चालक भी शामिल है। आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक की तत्परता से राजिम,पांडुका ओर गरियाबंद से तत्काल टीम रवाना कर ग्रामीणों की सहायता से हादसा हुए गाड़ी के अंदर से बाकी घायल लोगो को निकाल कर राजिम अस्पताल पहुँचाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सदस्य मालगांव के एक ही परिवार के रहने वाले हैं एक गाँव से नहावन कार्यक्रम के बाद अपने घर वापस मालगांव लौट रहे थे। कोपरा नर्सरी के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होने पर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई वही 6 लोग घायल हो गए।
चालक भी हादसे में घायल हो गया।मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर नशे से धुत था, वाहन वही एक युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। वाहन में कुल 12 लोग सवार थे एक 12 साल की बच्ची सुरक्षित है। पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से बाकी 6 लोगो की जान बचा ली गई है राजिम हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के दौरान रायपुर रिफर कर दिया गया उपचार जारी है