4 Apr 2025, Fri 9:52:59 PM
Breaking

मगरलोड सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बने जगन्नाथ मंडावी,अपने समाज के लिए किया है यह वायदा

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

 

धमतरी 25 जून 2021

मगरलोड – ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड के बुढ़ा अपने देव मंदिर प्रांगण में सर्व आदिवासी समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से तहसील शाखा मगरलोड के पुनर्गठन एवं पदाधिकारियों का मनोनयन करने का फैसला लिया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी, उपाध्यक्ष विमल ध्रुव, भीखम नगारची, महासचिव मदन नगारची, सचिव हरीश चंद्र नेताम कोषाध्यक्ष पूनु राम ध्रुव सह सचिव ओम प्रकाश कवर संरक्षक विश्राम दाऊ को बनाया गया इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी ने कहा कि मैं समाज के सभी लोगों को लेकर चलूंगा और आदिवासियों के हित के मुद्दे को लेकर मैं शासन प्रशासन तक बात संवैधानिक स्तर पर रखूंगा समाज के निचले स्तर के लोगों को ऊपर उठाने का प्रयास मेरा हमेशा रहेगा मैं उनके हर सुख दुख में खड़ा रहूंगा इस अवसर पर धमतरी जिला सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, एचआर ध्रुव जिला महासचिव रोहित दीवान अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ब्लाक अध्यक्ष मगरलोड जगन्नाथ मंडावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील शाखा मगरलोड हिरामन ध्रुव जनपद सदस्य पोखन लाल कंवर उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच नवागांव विश्राम दाऊ संरक्षक द्विजराम ध्रुव कोषाध्यक्ष दूज राम ध्रुव चुम्मन लाल गोकुल ध्रुव विमल ध्रुव भीखम नगारची उपाध्यक्ष मदन नगारची महासचिव तामेश्वर ठाकुर शिक्षक सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

Share
पढ़ें   CG IAS की शादी : छत्तीसगढ़ की IAS अफसर नम्रता जैन ने रचाई ट्रेनी IPS से शादी, कोर्ट में एक - दूसरे को वरमाला पहनाकर की शादी, पढ़िये कैसे IAS अफसर का आया IPS अफसर पर दिल

 

 

 

 

 

You Missed