ब्रेकिंग : IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की दबिश…तड़के से कार्रवाई जारी…राज्य में पहली बार किसी IPS पर ACB की नकेल

Latest TRENDING छत्तीसगढ़

प्रशासनिक रिपोर्टर, MEDIA24 NEWS, रायपुर | 1 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ में आईपीएस जीपी सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने तड़के सुबह से छापेमारी की कार्रवाई की है। सूत्र बता रहे हैं कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जीपी सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्रवाई कर रही है। वहीं आय से अधिक मामले के कुछ साक्ष्य भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बरामद कर लिए हैं।

 

 

 

 

बतादें कि एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) ने छत्तीसगढ़ के ADG जीपी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर सुबह-सुबह छापा मारा है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक एसीबी की अलग-अलग टीमें तड़के 6 बजे जीपी सिंह के घर समेत 10 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी।

 

 

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की ये पहली कार्रवाई होगी। एंटी करप्शन ब्यूरो के एक अफसर ने कहा है की अभी कार्यवाही जारी है पूरी जानकारी बाद में दे जाएगी। आपको बतादें कि खुद जीपी सिंह ACB के चीफ रहे हैं। ऐसे में इस कार्रवाई का काफी बड़ा माना जा रहा है।

 

फिलहाल ACB की कार्रवाई को लेकर के किसी तरह की आधिकारिक बाईट नहीं आई है। पर सूत्र बता रहे हैं कि जीपी सिंह के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री जनदर्शन में दिव्यांग बलराम और रोहित को ट्रायसाइकिल की सौगात