2 Apr 2025, Wed 7:56:06 PM
Breaking

स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में 28 परिवार वालों का हुआ हिदू धर्म में वापसी



प्रमोद मिश्रा

अंबिकापुर, 30 दिसम्बर 2023।छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित संत दयानंद सरस्वती की 200 में जयंती के अवसर पर सम्मेलन में ऑपरेशन घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा 28 परिवार के 40 धर्मान्तरित लोगों के पैर धोकर उन्हें पुनः हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि सात समुदंर पार के षड़यंत्रकारी शक्तियां लगातार हमारे देश के भोलेभाले हिंदुओं का धर्मांतरण कराती हैं लेकिन हम उन्हें रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और जितने भी धर्मान्तरित लोग हैं उनकी घर वापसी के लिए यह कार्यक्रम लगातार चलाते रहेंगे। हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हमारा भारत देश शुरु से हिन्दू राष्ट्र रहा है और हम अपने देश के हिंदुओं को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश करते रहेंगे। उनके पिता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के द्वारा शुरु की गई घर वापसी कार्यक्रम के द्वारा वे लगातार धर्मान्तरित लोगों की घर वापसी कराते रहेंगे।

Byte 01 – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव।

Byte 02 – समीर मंडल ( धर्म जागरण संयोजक )

VO 01 – कार्यक्रम स्थल का विजुअल ।

Share
पढ़ें   PAT/PVPT के रिजल्ट जारी: एग्रीकल्चर और वेटनरी कोर्स में मिलेगा प्रवेश

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed