4 Apr 2025, Fri 8:18:21 PM
Breaking

BREAKING : पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर के वाहन को हाइवा ने पीछे से मारी टक्कर, कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे विधायक

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 1 जुलाई 2021

 

भाखरा- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर भखारा में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे की उनके गाडी को तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में विधायक अजय चंद्राकर की गाडी का पिछले हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है।घटना कुछ ही समय पहले की है,फिलहाल इस हादसे में विधायक अजय चंद्राकर सकुशल बताए जा रहे है।
आज दोपहर विधायक अजय चंद्राकर रायपुर भखारा में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो भखारा के ही बीजेपी कार्यालय जाने के लिए पीएसओ सहित चार पहिया वाहन से निकले थे। इस दौरान भखारा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी चार पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि अजय चंद्राकर की कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है।

Share
पढ़ें   राजधानी में गणेश मूर्ति तोड़फोड़ का मामला : बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने थाने में दर्ज कराई आपत्ति, पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

 

 

 

 

You Missed