धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 1 जुलाई 2021
मगरलोड- ग्राम पंचायत भेंड्री में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया है,जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पंचायत के माध्य्म से लोगो को जागरूक करने माइक के माध्य्म से रैली निकाल कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत भेंड्री सरपंच प्रीत राम देवांगन ने बताया की लोग पहले कोरोना टिका लगवाने के लिए डर रहे थे,लेकिन पंचायत के माध्य्म से लोगो को जागरूक करने लगातार डोर टू डोर घरो घर जाकर प्रयास कर लोगो के मन मे जो कोरोना टीका को लेकर भ्रम है उसे दूर किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत भेंड्री में वैक्सीनेशन जोरों पर है,वही टीकाकरण शिविर में जुटे स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रदीप साहू प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेंड्री ने बताया की गांव की जनसंख्या करीब 4800 सौ है,जिसमे 45+ उम्र वालो का 1500 और 18+ उम्र वालो का 800 वैक्सीनेशन हो चुका है।
डॉ प्रदीप साहू का कहना है की इतना प्रयास करने के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं,इसलिए वैक्सीनेशन की गति धीमी चल रही है।
कोरोना टीकाकरण की इस शिविर पर प्रदीप साहू प्रभारी प्रा. स्वास्थ्य केंद्र भेड्री,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आर एच ओ लता चंद्रवंशी,टिकेश्वरी साहू आर एच ओ, स्वर निशा वाणी एस एन,गिरधारी लाल चतुर्थ श्रेणी,राजेंद्र पाल फार्मेसिस्ट,के माध्यम से लोगो को सम्पूर्ण टीकाकरण कराने अथक प्रयास किया जा रहा है।