खाद की कमी : प्रदेश सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लगाया बड़ा आरोप , बोले : किसान हितैषी बोलने वाली प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को किया है ठगने का काम

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

 

खोमन साहू/ गौरव सिंह

 

 

 

रायपुर 5 जुलाई 2021

केंद्र की सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है किसानों की हित में कई बड़े निर्णय भी लिए गए हैं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कहने को तो किसान हितैषी बनती है लेकिन पिछले ढाई साल में इस सरकार ने किसानों को ठगने और धोखा देने का काम किया है।

कांग्रेस सरकार का तो फ्रेंड बन गया है जब भी अपनी को नीतियों और गलत निर्णय के कारण गिरने लगे तो तुरंत केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर बच निकलते हैं।

खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी क्षमता और असफलता को छुपाने का जरिया प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को पत्र लिखकर बना लेते हैं।

एक तरफ सरकार घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है दूसरा धान खरीदी के समय रकबा में कटौती कर किसानों को खून के आंसू रुलाया है 15 साल की भाजपा सरकार में किसानों को कभी अपनी फसल बेचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ा है उन्हें समय पर भुगतान भी हो जाता था लेकिन किसान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है।

कांग्रेस सरकार की अव्यवस्थाओं के कारण प्रदेश में खाद की किल्लत हुई है तो सरकार ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की जगह पर सरकार के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को कोसने और झूठा आरोप लगाने का काम कर रही है।

हाथी चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर भूपेश सरकार किसानों को गुमराह कर रही है झूठ बोलकर अपनी गलती केंद्र पर थोपना चाहती है।
जबकि हकीकत तो यह है कि केंद्र सरकार ने अन्य राज्यों की तरह जितनी खाद की मांग की गई थी उतना खास छत्तीसगढ़ जो भी भेजा है लेकिन राज्य की सरकार खाद्य की वितरण में भी गड़बड़ घोटाला किया है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली का बिलासपुर में कल होगा समापन, पीएम मोदी होंगे शामिल; प्रचार रथ हुआ रवाना