टीकाकरण : तीन दिनों तक चला कोविड 19 टीकाकरण, सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू पहुंचे लोगों को जागरूक करने

Latest स्वास्थ्य विशेष

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 5 जुलाई 2021

गरियाबंद छुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत द्वारतरा के आश्रित ग्राम बम्हनी मे कोविड -19 टीकाकरण लगातार तीन दिनो तक चला जहां ग्राम पंचायत सरपंच के मार्ग दर्शन मे स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.पी. प्रजापति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद बरगाह के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस टीकाकरण के समापन दिवस 3 जुलाई दिन शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू पहुंचे और लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक कर इस ग्राम पंचायत के समस्त लोगों को संपूर्ण टीकाकरण होने पर बधाई दी एवं टीकाकरण के फायदा बतलाये ,उनसे होने वाले टीका लगाए हुए लोगों को पेरासिटामोल गोली देकर कहां टीका लगाए जाने पर हल्का फुल्का बुखार आए तो यह पेरासिटामोल की चार गोली दिया जा रहा है उसको बुखार आया या ना आए इस गोली को चार खुराक खाना है, और पंचायत सरपंच श्रीमती तारिणी ध्रुव के प्रयास से सम्पूर्ण टीकाकरण कराया गया जिसके लिए सरपंच बधाई का पात्र है जो छुरा ब्लाक का पहला पंचायत है जो सरपंच के प्रयास से ग्रामीणों ने सम्पूर्ण टीकाकरण कराया गया जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी प्रजापति के सानिध्य में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के प्रभारी (सहायक चिकित्सा अधिकारी ) डॉ महावीर बरगाह के मार्गनिर्देशन में ग्राम पंचायत द्वारतरा और आश्रित ग्राम बम्हनी ,इस टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में -डॉ. एस पी प्रजापति, डॉ महावीर प्रसाद बरगाह, सरपंच श्रीमती तारिणी ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि देवनाथ ध्रुव, स्वास्थ्य सुपरवाइजर उमादेवी निषाद , डोमेश्वर तांडेकर(आर.एच.ओ.) लक्ष्मी सोनकर ( आर .एच .ओ ),भान ध्रुव (आर. एच .ओ ), भरतलाल सिन्हा (आर. एच. ओ.) सुरेन्द्र साहू (आर. एच .ओ.) व ओमप्रकाश साहू सरपंच देवगांव, मोतीलाल साहू तेजराम साहू भानू साहू हेमलाल नेताम मितानिन कृष्णा छतरे, बिदिंया बाई ध्रुव, सावेत्री राजपूत, गंगाबाई साहू,पंच साधना साहू, तोषण ध्रुव,सतरुपा ध्रुव, अनुसुईया साहू,बिसाल राम ध्रुव, ताराचंद साहू,प्रहलाद ध्रुव, सीताराम ध्रुव घनश्याम साहू,एवं शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक के. आर. साहू, व्ही. के. अडबंशी, बी. के. छेदैया, खोहनलाल सुर्यवंशी, का सहयोग रहा।

 

 

 

Share
पढ़ें   कांग्रेस हाईकमान की दिल्ली में आज अहम बैठक : CM भूपेश बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी और कई मंत्री भी होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव में रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे राहुल और खरगे