11 May 2025, Sun 2:46:31 PM
Breaking

सराहनीय : मच्छरों से निजात के लिए नपा अध्यक्ष और पार्षद ने बांटी वार्डवासियों को मच्छरदानी

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 5 जुलाई 2021

राष्ट्रीय विषाणु रोग मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद के तत्वाधान में नगर के वार्ड क्रमांक 08 में विभिन्न हितग्राहियों को निशुल्क मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल्ल गफ्फार मेमन ने पार्षद देवा मरकाम के उपस्थिति में हितग्राहियों को मच्छरदानी का वितरण किया और बरसात के मौसम को देखते हुए जलजनित जीवों से माध्यम से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए और सुरक्षा हेतु मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की।

 

 

उन्होंने कहा कि ऐसे जीवों के प्रकोप से मलेरिया और डेंगू का खतरा होता है।जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद देवा मरकाम ने भी वार्डवासियो से मच्छरदानी के उपयोग की अपील की साथ स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि वार्ड के सभी लोगों को मच्छरदानी प्रदान की जाए।
इस अवसर युवा नेता सन्नी मेमन, कांग्रेस जिला संयुक्त महामंत्री नादिर क़ुरैशी, मितानिन धनमति नागेश, धीरसाय सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मच्छरदानी के उपयोग के तरीके , रख-रखाव और इसके साफ रखने के उपायों की जानकारी दी, मितानिन धनमति नागेश ने बताया गया कि यह कीटनाशक दवायुक्त मच्छरदानी हैं, इसे धोने के समय ध्यान देवे। गर्म पानी से ना धोए, निचोड़े नहीं और सुखाने हेतु धूप में ना रखे। ठंडे पानी से धोकर छाँव मे ही सुखाया जाए।

Share
पढ़ें   आज रतनपुर में मां महामाया से CM लेंगे आशीर्वाद : बीरगांव में शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे CM, टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 में होंगे शामिल

 

 

 

 

 

You Missed