World Suicide Prevention Day 2021 : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस…जानिए क्यों मनाया जाता है Suicide Prevention Day

Latest मेरी बात

भूपेश टांडिया

मीडिया24 न्यूज़ डेस्क

 

 

काउंसलर मोनिका साहू ने बताया जब कोई बहुत ज्यादा बुरी मानसिक स्थिति से गुजरता है तो एकदम अवसाद में चला जाता है इसी अवसाद की वजह से लोग ज्यादातर युवा आत्यहत्या कर लेते हैं। जिससे उनके परिवार पर बहुत नकारात्मक असर पड़ता है। हर साल 10 सितंबर को वर्ल्ज सुसाइड प्रिवेंशन डे (विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस) मनाया जाता है। इसे लोगों में मानसिक स्वास्थ के प्रति जागरुकता फैलाने और आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए मनाया जाता है। आत्महत्या के बढ़ते मामलो को रोकने के लिए इसे 2003 में शुरु किया गया था। इसकी शुरुआत आईएएसपी (इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ सुसाइड प्रिवेंशन) द्वारा की गई थी।

इस दिवस को स्वास्थ्य संगठन और मानसिक स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा को-स्पॉन्सर किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है। हर साल लगभग 8 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं। जबकि इससे भी अधिक संख्या में लोग आत्महत्या की कोशिश करते हैं। यह स्थिति बहुत डराने वाली है। इससे पता चलता है कि आज के टाइम में लोगों में कितना ज्यादा मानसिक तनाव है। इस डेटा के मुताबिक दुनियाभर में 79 फीसदी आत्महत्या निम्न और मध्यवर्ग वाले देशों के लोग करते हैं।
युवा वर्ग के लोग आत्महत्या जैसे घातक कदम ज्यादा उठाते हैं। इसकी कई वजह होती है जैसे पढ़ाई का प्रेशर, करियर प्रॉब्लम्स और खराब होते रिश्तें भी इसकी एक मुख्य वजह हैं। समाज में महिलाओं द्वारा आत्महत्या का प्रयास ज्यादा किया जाता है, जिसमें दहेज जैसी कुप्रथा भी एक बड़ी वजह है।

पढ़ें   किसानों के खाते में आया पैसा : किसानों के खातों में डाली गई 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' की राशि, संसदीय सचिव शकुंतला साहू बोली : "हमारे CM और कृषि मंत्री, किसानों के चेहरों में मुस्कान देने वाला काम करते हैं"

सुसाइड कमिट करने की दर पुरुषों की ज्यादा है। बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। इसको रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों में जागरुकता मानसिक स्वास्थ के प्रति जागरुकता फैलाकर आत्महत्या जैसे मामलों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
सुसाइड के कॉमन फैक्टर्सडिप्रेशन जैसे शारीरिक और विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य को अक्षम करने वाले कारक इस बड़ी लिस्ट में सबसे आम है. इसके अलावा फाइनेंशियल कंडीशन से उपजी चिड़चिड़ाहट, आक्रामकता, शोषण और दुर्व्यवहार के अनुभव तक परस्पर संबंधित कारक हैं, जो आत्महत्या के लिए उकासाने वाली दर्द और निराशा की भावनाओं को बढ़ावा दे सकते हैं.आत्महत्या के रोकथाम और इसके खिलाफ बनाई गई रणनीतियां आमतौर पर इस आत्मघाती व्यवहार के बारे में जन जागरूकता पर जोर देती हैं।

कठिनाई, परिश्रम,परेशानी, हर एक के जीवन की कहानी है । यह हमे समय समय पर सिखाते चली जाती है ।

कभी भी ऐसा निर्णय ना ले जिसकी वजह से मां बाप और आपके अपनों को तकलीफ़ पहुंचे।

हमारे बीच से अगर कोई चले जाता है तो इंसान उसे सिर्फ कुछ ही दिन याद रखता है फिर वह भूल जाता है ।

जिंदगी में कामयाबी, कठिनाई, परिश्रम,परेशानी, से ही मिलती है। इस लिए हस्ते रहे मुस्कुराते रहे और सभी के जीवन में खुशी देते हुए आगे बढ़ते जाएं। क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा. मानसिक अवसाद होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

 

Share