प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 जुलाई 2021
एसीबी के पूर्व चीफ जी ली सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ ही रही है अब राजधानी रायपुर के कोतवाली पुलिस ने जी आई सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-क और धारा 124 -क के तहत मामला दर्ज किया है । आपको बताते चले कि 124 -A वहीं धारा है जी कन्हैया कुमार के खिलाफ उस वक्त लगाई गई थी जब उनपर आरोप था कि उन्होंने जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए थे । अब इस एफआईआर से एडीजी जी आई सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है । एसीबी की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुआ है। बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के दौरान एडीजी के सरकारी बंगले से कुछ चिट्ठियां और पेन ड्राइव मिले थे। वहीं उनकी जांच के बाद अब कोतवाली पुलिस ने जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है। सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा है।
जीपी सिंह के सरकारी बंगले और सहयोगियों के ठिकानों में छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें ऐसी बातें सामने आई हैं, जो सरकार के खिलाफ साजिश रचने की ओर इशारा कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। छत्तीसगढ़ में भारतीय सेवा यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के किसी अधिकारी के खिलाफ राजद्रोह का यह पहला है। इससे पहले भारतीय सेवा के किसी अधिकारी पर यह केस दर्ज नहीं किया गया है।