■ कटगी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए हज़ारों लोग
■ कोरोना के संकट से बचाने लोगों ने की ईश्वर से प्रार्थना
देवाशीष कुमार, मीडिया24 न्यूज़, कटगी/बलौदाबाजार | 12 जुलाई 2021
देश के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। पुरी में जगन्नाथ की यह रथयात्रा हर साल निकाली जाती है। वहीं बलौदाबाजार जिले के ग्राम कटगी में भी धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई।
बलौदाबाजार जिले की ग्राम पंचायत कटगी में हर्षोल्लास के साथ आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा ग्राम कटगी के मुख्य गलियों से गुजरी। इस दौरान लोगों ने परिवार के साथ भगवान बलभद्र जी, माँ सुभद्रा जी व महाप्रभु जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। वहीं कोरोना के संकट से जूझते राज्य के संकट को हरने भगवान से प्रार्थना की।
दिखा भक्ति का अनूठा रंग
इस दौरान ग्राम पंचायत कटगी में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रथ के आगे-आगे भजन मंडली कीर्तन करते हुए नृत्य करती नजर आ रही थी। इसके साथ भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के साथ भगवान बलभद्र जी, माँ सुभद्रा जी व महाप्रभु जगन्नाथ जी की पूजा करतीं अनेक महिलाएं अपने परिवार के साथ बच्चों से नजर आ रहे थे।
‘ईश्वर संकट हरे, यही प्रार्थना है’
ग्राम पंचायत कटगी के सरपंच प्रतिनिधि व कांग्रेस के नेता योगेंद्र विमल देवांगन ने मीडिया24 न्यूज़ से बातचीत में बताया की भगवान जगन्नाथ जी से प्रार्थना है की कोरोना पूरी तरह से देश और दुनिया से दूर हो जाए, इसके साथ ही ग्राम कटगी में सुख और समृद्धि का वास रहे। मीडिया से बातचीत करते योगेंद्र विमल देवांगन बताते हैं कि पूरे उत्साह के साथ रथयात्रा की गांव में निकाली गई है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और ग्रामीणों का उत्साह साफ तौर पर देखा जा रहा है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने ट्विटर पर लिखा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रध्दालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृध्दि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।
देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। जय जगन्नाथ।