श्रावण विशेष : छत्तीसगढ़ के इस जिले में मौजूद है सबसे बड़ा शिवलिंग , यहां दूर – दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं भक्तजन.. श्रावण महीने में लगता है यहां मेला

Latest आस्था छत्तीसगढ़

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 26जुलाई 2021

सावन के पूरे महीने में लोग धूमधाम से भगवान शिव को पूजते हैं। देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिनके प्रति भगवान शिव के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा शिवलिंग हैं जिसकी मान्यता ज्योतिर्लिंग की ही तरह ही है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मौजूद भूतेश्वर महादेव एक अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है। जो राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद के घने जंगलों में बसा है।
दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु :- सावन के महीने में हर साल यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जहां दूर दूर से महादेव के भक्त उनकी अराधना करने पहुंचते हैं। इस जगह की मान्यता इतनी है कि यहां केवल छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी भक्त पहुंचते हैं। इसके साथ ही सावन के दौरान प्रत्येक सावन सोमवार को कांवरिए भगवान को जल चढ़ाने सुबह से आने लगते हैं।
बाहर से आए भक्तों के लिए होती है पूरी व्यवस्था ज्ञात हो कि इस मंदिर के दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से पहुंचते हैं। इसलिए यहां पहुंचे भक्तों के लिए रहने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जाती है।
इसलिए पड़ा भूतेश्वर नाम:-
आस पास के गांव के लोगों का मानना है कि पहले भूतेश्वर महादेव एक छोटे टीले के रूप में थे। फिर धीरे-धीरे इनका आकार बढ़ता गया। और इनके आकार में बढ़ाव आज भी जारी है। शिवलिंग में प्रकृति प्रदत जललहरी भी दिखाई देती है जो धीरे धीरे जमींन के ऊपर आती दिखाई दे रही है। इसलिए इसे भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाने लगा।

 

 

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर राष्ट्रीय औसत से भी कम : प्रदेश में एक लाख 70 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता