प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 जुलाई 2021
लगभग 4 दिन तक चले कांग्रेस में सियासी घमासान का लगता है अब अंत होने जा रहा है । विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने सदन में माफी मांगते हुए कहा कि मैंने भावावेश में आकर मीडिया से यह बात कर दी थी…. मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं…..विधायक बृहस्पति सिंह के सदन में दिए इस बयान के बाद मंत्री टी एस सिंहदेव भी अपने सिविल लाइन स्थित बंगले से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं । विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज इस मामले पर सूबे के गृह मंत्री ने कहा कि टी एस सिंहदेव ने भी मामले में अपनी बात सदन में कह दिया है ,अब मामला पूरी तरीके से ठीक है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विधानसभा के सभी सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा है कि अब यह मामला यहीं पर शांत होता है । मुख्यमंत्री ने इस मामले को शांत कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को भी धन्यवाद दिया है ।
अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या यही यह मामला यहीं पर शांत हो जाएगा….आपको बताते चलें कि कल ही विधायक बृहस्पति सिंह को उनके द्वारा टी एस सिंहदेव पर आरोप लगाने के लिए जवाब मांगा गया है , कांग्रेस पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है । अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि बृहस्पति सिंह के इस बयान के बाद क्या कांग्रेस पार्टी में जो आदिवासी विधायक हैं वह शांत रहते हैं…? क्या टी एस सिंहदेव सिर्फ बृहस्पति सिंह के माफी मांगने के बाद शांत हो जाते हैं…देखना दिलचस्प होगा…