14 Apr 2025, Mon 8:03:19 AM
Breaking

अच्छी खबर : खिले माँ – दादी के चेहरे..जब विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने दिलाया जरूरतमंद बच्चों को स्कूल में तत्काल प्रवेश…पढ़िये रिपोर्ट

रायपुर/ 28 जुलाई 2021

 

 

विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र के लिए विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते है।ये लगातार जनता के हित मे कार्य करते रहते है विकास उपाध्याय ने अपने इस कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य किये और लगातार कर भी रहे है।आज इसी विकास कार्य मे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वार्ड नं.18 बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड में शासकीय उ.मा.विद्यालय का किया गया उद्घाटन।विकास उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और कोई शिक्षा से विमुख न हो इस क्षेत्र में उच्च सरकारी स्कूल नही थे जिससे विद्यार्थियों को नवमी से बारहवीं के लिए अपने क्षेत्र से दूर जाना पड़ता था या दूर के कारण कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाते थे।

 

पर आज अभी से यहाँ के सभी को अपने ही क्षेत्र में अपने घर के पास उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।आज यहाँ 630 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। ओर यही सब अब नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करेगे इसके साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने एक छात्र का कक्षा नवमी में तुरंत प्रवेश कराए।बच्चे के स्कूल में दाखिला होने से मा-दादी के चेहरे पर दिखी खुशी।विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि अगस्त से स्कूल शुरू होरही है उन्होंने स्कूल के स्टाफ से सभी को वेक्सीन लगवाने की अपील की है। सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चो की उपस्थिति का ध्यान रखा जाए ।कक्षाएं नियमित एवं सोशल डिस्टेंसे,मास्क के साथ लगाई जाए।आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के वार्ड पार्षद कामिनी पुरषोत्तम देवांगन,प्राचार्य श्रीमती सरिता पांडेय,एसडीओ विशाल त्रिवेदी,प्रवीण झा,संतोष साहू,निसार अहमद,कुनाल शर्मा उपस्थित हुए।

पढ़ें   CG साहित्यकारों और कलाकारों के लिए खबर : साहित्यकारों-कलाकारों से पेंशन नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की 31 दिसम्बर तक,पढ़िये खबर

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed