CG शिक्षक भर्ती ब्रेकिंग : दो साल से लटकी शिक्षक भर्ती पर अजय चंद्राकर ने पूछा शिक्षा मंत्री से प्रश्न, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का जवाब : “भर्ती कब होगी यह बताना…..”

Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती पिछले दो साल से लंबित है । चयनित अभ्यर्थी लगातार सड़क से लेकर पत्र के जरिये सरकार से मांग कर रहे कि शिक्षकों को भर्ती जल्दी की जाए लेकिन अभी तक उनकी भर्ती नहीं हो पाई है । विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन आज पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में स्कूल शिक्षा मंत्री से प्रश्न पूछकर जवाब चाहा की शिक्षकों की भर्ती परीक्षा कब ली गई और कितने शिक्षकों की नियुक्ति दिनांक 02 जुलाई 2021 तक हुई है ? इस पर मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब देते कहा कि प्रदेश में 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती हेतु परीक्षा 14 जुलाई 2019,28 जुलाई 2019,11 अगस्त 2019 और 25 अगस्त 2019 को परीक्षा ली गई थी । मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जानकारी देते बताया कि अभी तक 2683 उम्मीदवारों की नियुक्ति 02 जुलाई 2021 तक हो चुकी है ।

 

 

 

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि बाकी बचे शिक्षकों की भर्ती कब तक होगी यह बताना अभी संभव नहीं है । शिक्षा मंत्री ने भर्ती नहीं होने की वजह कोविड-19 के कारण स्कूल संचालित नहीं होने को बताया है । ऐसे में यहीं समझा जा सकता है कि फिलहाल अभी बाकी बचे शिक्षकों की भर्ती कब होगी यह सरकार भी साफ नहीं कर रहीं है । ऐसे में कहा जा सकता है की शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को अभी भी इंतजार करना पड़ सकता है ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के नक्शेकदम पर केंद्र, जैविक खाद को बढ़ावा देने पर जोर, गौठानों के माध्यम से किया जाएगा जैविक खाद का उत्पादन