हरेली तिहार : हरेली उत्सव में संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने की शिरकत, शकुंतला बोली : “हमर सरकार जब ले आय हे, तब ले छत्तीसगढ़ के हर तिहार बड़े धूमधाम से मनाय जात हे”

Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 08 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली आज पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने हिस्सा लिया । जनपद पंचायत पलारी के तत्वाधान में छेरकापुर में आयोजित हरेली उत्सव में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई ।

 

 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों व ग्रामजनों द्वारा भगवान श्री कृष्ण-बलराम की एवं हल, कृषि औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई तथा गऊ माता को आटा की लोई खिलाई गई। तत्पश्चात हरियाली पर्व पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल खो-खो, कबड्डी,नारियल फेंक,गेड़ी सहित अन्य खेलों का आयोजन हुआ। अतिथियों ने हरेली पर्व पर स्वादिष्ट पकवान चीला,फरा, भजिया, बड़ा का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने ग्रामवासियों को पारंपरिक हरेली तिहार की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने हम छत्तीसगढ़वासियों की भावना को समझते हुए हरेली तिहार सहित अन्य छत्तीसगढ़ी त्योहारों पर अवकाश प्रदान कर छत्तीसगढ़वासियों का मान बढ़ाया है।हमारे मुख्यमंत्री स्वयं किसान के बेटे हैं जिन्होंने गरीबों व किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, उनके नेतृत्व में प्रदेश सही तरीके से विकास हो रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव

शकुंतला साहू ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं, महिला स्व सहायता समूह स्वावलंबी हो रही हैं तथा आर्थिक रूप से सुदृढ हो रही हैं।उन्होंने समस्त अंचलवासियों को अच्छी फसल होंने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में खिलेंद्र वर्मा जनपद अध्यक्ष, मनोज आडिल जनपद उपाध्यक्ष, दीपक साहू जनपद सदस्य, बाबूखान ने भी संबोधित कर ग्रामवासियों को हरेली पर्व की बधाई , शुभकामनाएं दिया ।
हरेली तिहार उत्सव पर विभिन्न विभाग द्वारा ग्रामवासी एवं हितग्राहियों को विभागीय सामग्री प्रदान की गई जिसमें मछली पालन विभाग द्वारा कुलेश्वर वर्मा कौड़िया को नेट जाल , शिवराम फेकर केशला को आइस बॉक्स, कृषि विभाग से राष्ट्रीय खाद्य मिशन योजनान्तर्गत देवेंद्र साहू छेरकापुर,मोतीलाल बंजारे बलौदी, उमेश्वरदास छेरकापुर को बैटरी चलित इस्पेयर तथा पशुधन विकास विभाग द्वारा अनेकों हितग्राहियों को दवाई वितरित की गई साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा सभी को वृक्षारोपण हेतु पौधा वितरण किया गया।

पढ़ें   मंत्री अनिला भेड़िया ने दल्लीराजहरा में 02 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, खल्लारी में विकासखंड स्तरीय छतीसगढ़िया ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ 
पौधारोपण करती शकुंतला साहू

इस अवसर पर गणेश शंकर जायसवाल सरपंच छेरकापुर, सुनील कुर्रे अध्यक्ष अनु. जाति विभाग ब्लॉक कांग्रेस पलारी, बाबूखान वरिष्ठ पत्रकार, , देवेंद्र साहू उपसरपंच, ओमकुमार साहू, अमरनाथ साहू गौठान समिति अध्यक्ष, हिरवंतिन यादव गौ सेवा समिति अध्यक्ष,  सुरेश कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी, वॉयल रोबर्ट मछली इंस्पेक्टर, तिवारी सर उद्यानिकी विभाग, चेलक सर पशु चिकित्सा विभाग, पटेल सर विकास विस्तार अधिकारी, सचिन वर्मा कृषि अधिकारी ,पूर्ण शंकर सेन, अश्वनी साहू, रजनीकांत बंजारे, मोहन साहू ,दीनदयाल साहू, राधेश्याम पटेल प्राचार्य,भागचंद मारकंडे, गज्जू सिरमौर, मालिक राम वर्मा अध्यक्ष कीर्तन मंडली, छनक बघेल ,रोहित मारकंडे, पितांबर साहू ,मीना बाई साहू, महेशियाबाई ध्रुव ,प्रेम लाल वर्मा, हेमलता मारकंडे, रुकमणी घृतलहरे ,गायत्री सेन, शांति बाई यादव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share