श्रावण विशेष : 2100 रुद्राक्ष एवं भांग से होगा भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार, श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था भगवान ‘नीलकंठेश्वर महादेव’ का करेगी तीसरे सोमवार में महाआरती

Latest आस्था रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 8 अगस्त 2021

 

 

रायपुर स्टेशन रोड नहर पारा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार 9 अगस्त को 2100 रुद्राक्ष एवं भांग से भव्य श्रृंगार होगा साथ रात्रि 8 बजे ढोल धमाल से भव्य महाआरती की जाएगी।
श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी ने बताया कि श्रावण मास में इसी प्रकार से महादेव की विशेष आराधना चलती है। भव्य श्रृंगार किया जाता है जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। कल श्रावण मास के तीसरे सोमवार को 21000 रुद्राक्ष एवं भांग से श्रृंगर किया जाएगा एवं भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

Share
पढ़ें   कांग्रेस को ओडिशा में बड़ा झटका : पुरी से प्रत्याशी सुचारिता मोहंती का चुनाव लडऩे से इनकार, फंड नहीं मिलने पर नामांकन वापस खींचा