प्रमोद मिश्रा
दुर्ग, 11 अगस्त 2021
दुर्ग पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के नाम से फर्जी राशन कार्ड बनाने का काम करते थे । मामले के खुलासे में पता चला है कि ज्यादातर राशन कार्ड विधवा महिलाओं के नाम से बनाये जाते थे । पुलिस ने पुलिसकर्मी के बेटे समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी राशनकार्ड मामले पुलिसकर्मी के बेटे के अलावा कई लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है।
बड़ा खुलासा होने की संभावना
मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है । जिस तरह से बड़े लैमाने और फर्जी राशन कार्ड बनाये जाते थे, उसे देखकर लग रहा है कि आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी राशन कार्ड भी बरामद हो । जानकारी के अनुसार रिसाली निगम के तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर खाद्य निरीक्षक का ID इस्तेमाल कर 185 फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे। सबसे ज्यादा राशन कार्ड विधवाओं के नाम पर बनाए गए थे। इनमें 57 राशन कार्ड से राशन लिया गया।