16 Apr 2025, Wed 3:56:01 AM
Breaking

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने लगाई विश्व के सभी नेताओं से गुहार, ऑलराउंडर क्रिकेटर की गुहार ‘हमें मरने के लिए अकेला मत छोड़ो…’

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क, 12 अगस्त 2021

अपने हरफनमौला खेल से बहुत कम से बड़ा नाम हासिल करने वाले क्रिकेटर राशिद खान ने पूरे विश्व के नेताओं से मदद की गुहार लगाई है ।अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने इमोशनल मैसेज लिखकर दुनियाभर के नेताओं से मदद की गुहार लगाई है। अफगानिस्तान के हालात से दुखी होकर राशिद खान ने लिखा, ‘प्रिय वर्ल्ड लीडर्स। इस वक्त मेरा देश संकट में है। हर रोज महिलाओं और बच्चों समेत हजारों निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। घरों और संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है। लोगों को अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। इन हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए।’

 

राशिद खान ने आगे लिखा, ‘अफगानिस्तान और यहां के लोगों को बर्बाद होने से बचा लें। हम शांति चाहते हैं।’ मालूम हो कि अफगानिस्तान में पिछले कुछ समय से हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। अफगानिस्तान में तालिबान और सेना के साथ टकराव की खबरें अक्सर सामने आती हैं। जिसमें बेगुनाह लोगों को अपनी जान खोना पड़ता है।

वहीं अगर राशिद खान की बात करें तो इस वक्त यह खिलाड़ी इंग्लैंड में पहली बार आयोजित हो रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले सीजन में शिरकत करते हुए नजर आ रहा है। राशिद खान ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट में अब तक राशिद खान ने 6 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए हैं।

पढ़ें   MLA देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ी : सात दिनों के लिए और बढ़ी रिमांड, 17 अगस्त से जेल में बंद देवेंद्र यादव अभी और रहेंगे जेल में

द हंड्रेड टूर्नामेंट के बाद राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में शिरकत करने के लिए दुबई रवाना होंगे। आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बीच में ही रोक देना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण कुछ खास नहीं गुजरा था।

Share

 

 

 

 

 

You Missed